Article

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- दोस्त दोस्त न रहा, प्रधानमंत्री कर रहे अपने दोस्तों पर ही हमला!

 08 May 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया हैं। बुधवार को खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि वक्त बदल रहा है। दोस्त-दोस्त ना रहा। तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गये हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यह परिणाम के असली रुझान है। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कांग्रेस से सवाल किया कि राहुल गांधी चुनाव प्रचार में अडानी और अंबानी का नाम क्यों नहीं ले रहे? जिसको लेकर कांग्रेस के कई नेतांओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।


प्रियंका गांधी ने क्या कहा 

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पिछले 2 - 4 दिनों से प्रधानमंत्री मोदी अपने आपको बचाने के लिए सफाई दे रहे है। प्रधानमंत्री सफाई इसलिए दे रहे है क्योंकि उन्होंने देश की पूरी संपत्ति अपने अरबपति दोस्तों बाँट दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने रेल, कोयले खाने, हवाई जहाज और अन्य चीज़े को अपने दोस्तों को बेच दिया है और जनता के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन “अब वो अब वो दिन आ रहा है, जब जनता इनकी असलियत जान गई है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घबराहट हो रही है और अपने बचाव में सफाई दे रहे है।



अडानी और अंबानी पर छापा कब पड़ेगा

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी घबरा चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने खुद माना की अडानी और अंबानी काला धन बांटते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी-अंबानी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं तो  यह भी बताना चाहिए कि अडानी और अंबानी के ऊपर इनकम टैक्स का छापा कब पड़ेगा? सुप्रिया ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर मजबूर कर ही दिया हैं।



नरेंद्र मोदी बौखला चुके हैं

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान के बाद  प्रधानमंत्री मोदी बोखला चुके हैं। प्रधानमंत्री अपनी हार साफ दिखने लगी है इसलिए अपने अरबपति दोस्तों के खिलाफ बोल रहे हैं। जिस इलेक्टोरल बॉन्ड को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक घोषित किया,  प्रधानमंत्री ने उसी इलेक्टोरल बॉन्ड से अडानी-अंबानी समेत अन्य अरबपति दोस्तों से में लगभग आठ हज़ार करोड़ लिए हैं। खेड़ा ने कहा “राहुल गांधी 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी 103 बार अडानी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं।"



प्रधानमंत्री का बयान

राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर अडानी-अंबानी के लिए काम करने का आरोप लगाते रहे हैं। लेकिन अब राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री मोदी ने गंभीर आरोप लगा दिए हैं। एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूछा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस चुनाव में अचानक अंबानी और अडानी की बात करना बंद क्यों कर दिया? उन्होंने कहा कि कोई गुप्त सौदा हो सकता है। कौन सा सौदा हुआ है? आपने रातों-रात अंबानी-अडानी को गाली देना क्यों बंद कर दिया? निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है।